बदायूं, सितम्बर 11 -- भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कालेज में बुधवार को साइबर अपराध को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षु सीओ-प्रभारी निरीक्षक गौरव उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। आजकल साइबर ठग बेहद चतुर और तकनीकी रूप से दक्ष हो गए हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने परिजनों और गांव के अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें। इस मौके पर डिप्टी मैनेजर डीके गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा, सुनील कुमार सिंह, संजीव कुमार गुप्ता, प्रदीप सक्सेना, वरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...