देवघर, नवम्बर 21 -- सारठ। देवघर पुलिस कप्तान सौरभ के निर्देशानुसार सारठ थाना प्रभारी दीपक कुमार साह की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने थाना क्षेत्र के बगडबरा गांव में जाकर साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों व ग्रामीण युवाओं को साइबर क्राइम जैसे अपराध से दूर रहकर मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की। पुलिस ने लोगों से साइबर क्राइम में जुड़े रहने से उससे होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताते हुए युवाओं को इससे बचने की अपील की। इस दौरान पुलिस ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य केवल लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना नहीं, बल्कि लोगों को साफ संदेश देना है की साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस तत्पर व कृतसंकल्पित है। इसके साथ ही यह भी संदेश दिया गया कि साइबर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उसक...