बाराबंकी, मई 30 -- रामसनेहीघाट। सोशल मीडिया से अपनी निजी जानकारी को साझा न करके अनजान व्यक्तियों से सतर्क रहना चाहिए। यह बात गुरुवार को लालपुर राजपुर प्राथमिक विद्यालय में कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी ने मिशन शक्ति एवं साइबर क्राइम से सतर्क रहने के लिए आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि माता-पिता हमारे सबसे ज्यादा हमारी उन्नति की चाहत रखते हैं, हमें हमेशा उनका आदर करना चाहिए तथा बाहर कहीं कुछ भी अच्छा या खराब नजर आए तो कम से कम अपने माता से उसके बारे में बात कर मार्गदर्शन लेना चाहिए। श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस समय सोशल मीडिया का दौर है सोशल मीडिया के माध्यम से जहां हमें अच्छी जानकारियां मिलती है वहीं तमाम प्रकार के क्राइम भी हो रहे हैं इसलिए हमें चाहिए कि सोशल मीडिया पर अपने निजी जीवन के बारे में कोई भी जानकारी स...