देवघर, नवम्बर 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी सौरभ के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो सक्रिय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। नगर थाना क्षेत्र के बाजला चौक के पास छापेमारी कर पकड़े गए इन आरोपियों में एक मास्टर माइंड भी शामिल है। जो लंबे समय से देवघर और आसपास में साइबर ठगी का नेटवर्क चला रहा था। शनिवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि बाजला चौक स्थित एक मकान में कुछ युवक फर्जी कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर आम लोगों को धोखा दे रहे हैं। सूचना के आधार पर तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर छापेमारी की, जहां से दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज...