रुद्रपुर, फरवरी 8 -- खटीमा। हिन्द पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम एवं नशा मुक्ति पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमिनार मे खटीमा कोतवाली के एसएसआई विनोद जोशी ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा समेत ड्रग्स उन्मूलन एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया। उन्होने विद्यार्थियों के साथ पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी साझा किये। सेमिनार में एसआई भूपेंद्र सिंह, एसआई किशोर पंत, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल त्रिभुव सिंह बिष्ट, प्रबंधक नीरज कुमार, प्रशासिका मंजू खन्ना, प्रधानाचार्य भुवन चंद्र जोशी, उपप्रधानाचार्य पूजा जोशी, कोऑर्डिनेटर उपासना बिष्ट, रंजीत मेहरा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...