देवघर, अप्रैल 16 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर थाना पुलिस ने दो दिन रविवार व सोमवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 12 साइबर क्राइम के संदिग्धों को हिरासत में लिया। सभी से ज्ब्त मोबाइल व सिम कार्ड की जांच करने पर 7 युवकों के पास से मिला मोबाइल व सिम र्काड में साइबर क्राइम करने का साक्ष्य मिला। उस आधार पर पुलिस ने 7 अपराधियों की स्वास्थ्य जांच कराने के बाद कोर्ट में पेशी कर न्यायाधीश के आदेश पर जेल भेज दिया। वहीं अन्य संदिग्ध युवकों को पीआर बॉड पर छोड़ दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए, जिनकी जांच के बाद उनके साइबर गतिविधियों में संलिप्तता की पुष्टि हुई है। साइबर थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत देवघर के सारठ, पथरो...