देवघर, जून 27 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर अपराधियों ने जिले के 2 लोगों से 32 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली है। दोनों मामलों को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी गई है। पहला मामला मोहनपुर थाना घुठिया गांव निवासी दिनेश्वर टुडू से जुड़ा है। बताया गया कि बुधवार सुबह अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सरकारी योजना का लाभ दिलाने की बात बतायी। उसके तहत 2 वर्ष में 5 लाख रुपए मिलने की बात कही गयी। उसके बहकावे में आकर मांगी गयी सभी जानकारी दे दी। उसके कुछ ही मिनटों में उसके खाते से 22 हजार 300 रुपए अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। मोबाइल में रुपए ट्रांसफर का मैसेज मिला। उस नंबर पर संपर्क करने की कोशिश करने पर बात नहीं हो पाई। उसके बाद साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी। वहीं दूसरा मामला कुंडा थाना क्षेत्र के खिजुरिया निवासी 45 वर्ष...