मुजफ्फरपुर, मई 12 -- बोचहां। थाना क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षक शौकत अली साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए। शातिरों ने खुद को क्रेडिट कार्ड का पदाधिकारी बता 13 हजार पांच सौ रुपये की ठगी कर ली। मामले को लेकर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि आपके क्रेडिट कार्ड पर 13,500 बकाया है, जिसका तुरंत भुगतान नहीं करने पर कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा। एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहा, जिसके झांसे में आकर शिक्षक ने पैसे भेज दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...