देवघर, सितम्बर 24 -- जसीडीह। साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले मे महाराष्ट्र पुलिस मंगलवार को जसीडीह पहुंची। लेकिन आरोपी को खोजने में असफल रही। जिससे टीम को बैरंग लौट जाना पड़ा। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के भद्रावती थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 2020 में बैंक उपभोक्ता को फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताकर लाखों रुपए की निकासी कर ली थी। भद्रावती पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या- 204/20 के तहत जांच शुरू की थी। जांच के दौरान उन्हें पता चला कि आरोपी का नाम जसीडीह थाना क्षेत्र के कोंकरीबांक निवासी एक युवक के नाम पर सीम जारी किया गया है। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस के हवलदार जयंत चुनारकर जसीडीह पुलिस के सहयोग से आरोपी को खोजने गांव पहुंचे, लेकिन आरोपी गांव में मौजूद नहीं होने के कारण पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...