देवघर, फरवरी 23 -- देवघर। साइबर पुलिस ने शुक्रवार रात पालोजोरी, देवीपुर व करौं थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच साइबर संदिग्ध को पकड़ा है। वहीं एसपी के आदेश पर साइबर थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। साइबर पुलिस ने सभी से तलाशी लेने पर सभी के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड व अन्य समानों को जब्त किया है। उसके आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों के खिलाफ पहले से ही साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतें आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...