देवघर, जनवरी 1 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर अपराध के आरोप में साइबर थाना पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्ध पथरोल थाना क्षेत्र निवासी है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। दोनों से साइबर ठगी और अन्य ऑनलाइन अपराधों से जुड़े मामलों को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों के पास से कई मोबाइल और सिमकार्ड बरामद किए गए हैं। सभी मोबाइल नंबरों और सिमकार्ड की जांच साइबर थाना की टेक्निकल टीम द्वारा की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किसी साइबर ठगी, फर्जी कॉल, ऑनलाइन फ्रॉड या अन्य आपराधिक गतिविधियों में तो नहीं किया गया। सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान कॉल डिटेल रिकॉर्ड...