देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर,प्रतिनिधि ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर अपराधियों ने अलग-अलग दो जगहों के लोगों से 9,300 रुपए की ठगी कर ली है। पीड़ितों ने साइबर थाना में घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नगर के रांगा मोड़ निवासी प्रेम कुमार महथा ने जानकारी दी है कि उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए कहा कि उसके एटीएम कार्ड की जानकारी अपडेट करनी है। झांसे में आकर उसने ओटीपी साझा कर दी। उसके कुछ ही मिनटों में उसके खाते से 4,800 रुपए की निकासी का मैसेज आ गया। जब बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि उसके खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया गया है। वहीं दूसरा मामला मोहनपुर थाना के कबिलासपुर गांव निवासी पंकज कुमार यादव की पत्नी से जुड़ा है। पंकज की पत्नी को ऑनलाइन शॉपिंग के ...