देवघर, नवम्बर 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले में साइबर अपराध के मामलों में लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है। एक बार फिर दो पीड़ितों के बैंक खातों से 69 हजार 300 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। दोनों पीड़ितों ने थाना पहुंचकर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नगर के बैद्यनाथपुर निवासी पीड़ित राकेश रौशन ने बताया है कि बैंक खाते से अचानक कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुए, जिसकी जानकारी मोबाइल पर आए मैसेज के माध्यम से मिली। जब अपने बैंक खाते की जांच की तो पाया कि खाते से 59 हजार रुपए बिना अनुमति निकाल ली गई है। पीड़ित ने तुरंत बैंक से संपर्क किया और बाद में थाना जाकर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करायी। वहीं दूसरा मामला जसीडीह थाना के विकास नगर निवासी अर्जुन यादव का है। बताया कि ऑनलाइन पेमेंट ऐप्प का उपयोग कर रहा था, तभी उसके मोबाइल पर एक लिंक आ...