देवघर, जून 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर ठगी के तीन मामलों में अज्ञात अपराधियों ने 1 लाख 79 हजार रुपए की ठगी कर ली। शनिवार को पीड़ितों ने साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तीनों घटनाएं अलग-अलग जगहों से सामने आई हैं, परंतु सभी में एक समानता यह है कि अपराधियों ने विश्वास में लेकर या झूठी जानकारी देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया। पहला मामला रिखिया थाना क्षेत्र के जरुवाडीह निवासी अलका देवी का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को एक कंपनी प्रतिनिधि बताते हुए घर बैठे कलम पैक करने का बिजनेस कर पैसे कमाने की जानकारी दी। उसने पीड़िता को व्हाट्सएप पर कई वीडियो-फोटो भेजे, जिससे उसके झांसे में आ गई। आरोपी ने उनसे कई प्रकार की व्यक्तिगत और बैंक संबंधित जानकारि...