देवघर, अप्रैल 10 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ पुलिस ने साइबर क्राइम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन साइबर आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मंगलवार देर रात छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदही गांव में छापमेरी कर तीन युवकों को साइबर अपराध के आरोप में हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों में ओपी क्षेत्र के बरदही गांव निवासी लालचंद दास, शिशुपाल दास व हरिकिशोर दास बताया जा रहा है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ व जांच-पड़ताल कर रही है। बताते चलें कि सारठ पुलिस द्वारा गत कई महीनों से लगातार छापेमारी कर दर्जनों साइबर अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...