देवघर, जुलाई 1 -- नगर के रांगा मोड़ निवासी सेवानिवृत 61 वर्षीया शिक्षिका मीरा कुमारी को ठगों ने निशाना बनाते हुए खाते से 25 हजार रुपए उड़ा लिए। हालांकि शिक्षिका की सतर्कता से बैंक खाता समय रहते बंद करा दिए जाने से बड़ा नुकसान टल गया। जानकारी के अनुसार पीड़िता को अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसने खुद को बैंक अधिकारी बता उनके खाते में अनियमितता की बात कहकर जानकारी मांगी। पहले शिक्षिका ने मना किया, लेकिन फोन करने वाले ने इतनी चतुराई से बात की कि उसके झांसे में आ गई और कुछ जरूरी जानकारी साझा कर दी। फोन कटने के कुछ मिनटों बाद ही शिक्षिका के मोबाइल पर बैंक से 25 हजार रुपए निकासी का संदेश आया। जब तत्काल बैंक में संपर्क किया तो पता चला कि उनके खाते से यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर हुई है। शिक्षिका ने तुरंत अपने बेटे को बुलाया और दोनों बैंक पहुंचे। बैंक अधि...