देवघर, अगस्त 19 -- देवघर। जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर थाना पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों के चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। शुरुआती जांच में ही उपकरणों से साइबर ठगी से संबंधित अहम सबूत मिला है। हालांकि गिरफ्तार आरोपियों के बारे में पुलिस ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र निवासी है। साइबर थाना की टेक्निकल टीम द्वारा जब्त किए गए मोबाइल और सिमकार्ड की जांच की गई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि सभी आरोपी ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम में संलिप्त थे। बरामद डिवाइसेज से कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन, फर्जी बैंक कॉल और ओटीपी फ्रॉड जैसी गतिविधियों के प्रमाण मिले हैं। सूत्रों के अनुसार चारों ...