मुजफ्फरपुर, जून 9 -- बोचहां। थाने के सामने साइबर कैफे की दुकान में घुसकर बदमाशों ने संचालक से मारपीट कर 45,500 रुपए लूट लिया। मामले को लेकर करणपुर उत्तरी निवासी दुकानदार नीतेश कुमार ने थाना में शिकायत की है। उसने पुलिस बताया कि ऑनलाइन काम कर रहा था। इसी बीच 7:30 बजे करणपुर दक्षिणी का उदय कुमार, सुभाष कुमार सहित 15-20 अज्ञात दुकान पर पहुंचे। गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर 45,500 लूट लिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...