वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रैफिक लाइन के नवीन सभागार में मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के पुलिस और नागरिक समुदाय को संबोधित किया। लखनऊ स्थित डीजीपी ने प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों की चुनौती पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सभी स्तरों पर सतर्कता और समयबद्ध कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं, इसलिए पुलिस के साथ-साथ नागरिकों को भी हर कदम पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरी मीणा, डीसीपी क्राइम टी. सरवरणन, डीसीपी नीतू कादयन, एसीपी क्राइम विदूष सक्सेना, एसीपी कैंट नितिन तनेजा समेत साइबर सेल प्रभारी और थाने के अध...