संतकबीरनगर, अक्टूबर 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्य धीरेन्द्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अटल सभागार में सुरक्षा एवं संरक्षा विषय पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम एवं द्वितीय बैच शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा कंपोजिट, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों के पंजीकरण के पश्चात उपेन्द्र यादव, प्रवक्ता ने प्रशिक्षण की रूपरेखा से अवगत कराया। प्रशिक्षण की नोडल प्रवक्ता डॉ. आराधना गोस्वामी ने सुरक्षा एवं संरक्षा विषय के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। वहीं उपेन्द्र यादव, प्रवक्ता ने विद्यालय स्तर पर सुरक्षित वातावरण एवं अन्य महत्वपूर्ण सत्र का संचालन किया। प्रशिक्षण में साइबर थाना के...