वाराणसी, मार्च 1 -- वाराणसी, संवाददाता। काशी विद्यापीठ के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को संगोष्ठी हुई। इसमें विशेषज्ञ नरसिम्हा राव ने साइबर क्राइम से बचाव के बारे में जानकारी दी। बताया कि साइबर सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी है। अनाज नंबर से आए किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। किसी से ओटीपी और बैंक अकाउंट की जानकारी साझा नहीं करनी चाहिये। दूसरे सत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. रजनी रंजन सिंह ने हायर एजुकेशन में समावेशी शिक्षा के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रो. सुरेंद्र राम, डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह, विनय सिंह, डॉ. दिनेश शुक्ल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...