फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद। जिले के सभी साइबर थानों द्वारा सोमवार को अलग-अलग जगहों पर साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने डोर-टू-डोर और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अपराधों से बचने के तरीके बताए। अधिकारियों ने बताया कि ठग बैंक अधिकारी बनकर कॉल करने, ओटीपी या लिंक भेजने, क्यूआर कोड स्कैन करवाने, सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने और निवेश के नाम पर धोखा देने जैसे हथकंडे अपनाते हैं। पुलिस ने लोगों से किसी भी कॉल या मैसेज पर अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करने और ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करने की अपील की। अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...