बाराबंकी, सितम्बर 24 -- बाराबंकी। साइबर अपराधों से बचाव को लेकर जिले में चल रहे जागरूकता अभियान के तहत साइबर पुलिस टीम ने बुधवार को राजकीय हाईस्कूल भानौली में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान टीम ने बताया कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें अथवा वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें। इससे पीड़ित की धनराशि को बैंक खाते में होल्ड कराया जा सकता है। छात्रों को यह भी बताया गया कि बैंक कभी भी केवाईसी अपडेट कराने के लिए फोन से ओटीपी, पिन या पासवर्ड जैसी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है। टीम ने उपस्थित लोगों को यह हिदायत दी कि अनजान कॉल्स पर भरोसा न करें, किसी भी संदिग्ध ऐप को डाउनलोड न करें और अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचें। साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेते समय केवल आधिकारिक वेबसाइट से ह...