देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने और आम जनता को जागरूक करने के लिए एसपी सौरभ के आदेशानुसार साइबर जागरूकता अभियान शुरु किया गया है। जिसको लेकर साइबर थाना की पुलिस देवीपुर थाना अंतर्गत सिरसिया से की गई। यह कार्यक्रम न सिर्फ लोगों को साइबर अपराध के दुष्प्रभाव से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, बल्कि यह संदेश भी देने का प्रयास था कि साइबर अपराध के विरुद्ध देवघर पुलिस कृत संकल्प है और कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं में आम जनता से सहयोग प्राप्त कर सूचना संकलन के माध्यम से साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करना, अपराधियों द्वारा की गई संपत्ति की जप्ती, और उनके संरक्षण देने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करना शामिल था। इसके अलावा कार्यक्रम में टॉ...