नोएडा, दिसम्बर 18 -- नोएडा। सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को साइबर अपराध जागरुकता समिति के तत्वावधान में साइबर अपराध और रोकथाम के उपाय विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में कई विभागों के छात्रों ने भाग लिया। प्राचार्य ने साइबर अपराधों से सतर्क रहने और डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने ऐसी गतिविधियों को विद्यार्थियों में जागरुकता और सामाजिक चेतना विकसित करने के लिए उपयोगी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...