बागेश्वर, नवम्बर 8 -- बागेश्वर। बढ़ते साइबर अपराधों और सामाजिक अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बागेश्वर पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय ने विकास भवन बागेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं और आम जनमानस को साइबर सुरक्षा एवं अपराधों से बचाव की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि डिजिटल युग में सतर्क रहना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...