झांसी, नवम्बर 20 -- झांसी। बुधवार को दीनदयाल सभागार में आयोजित संगोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र आकाश कुलहरि के कुशल पर्यवेक्षण एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में साइबर अपराध जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण (वीसी के माध्यम से) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त झाँसी मण्डल विमल कुमार दुबे, पुलिस महानिरीक्षक झांसी आकाश कुलहरि, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट सत्येन्द्र शर्मा (चीफ मैनेजर, आईटी, पंजाब नेशनल बैंक), अम...