गुड़गांव, मई 17 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने धन शोधन में गिरफ्तारी का भय दिखाकर एक व्यक्ति को दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। उससे खाते में रुपए भी ट्रांसफर कराए गए। सेक्टर-45 की रॉयल रेजिडेंसी अपार्टमेंट निवासी सुंदर दास केसवानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया। उसने उन्हें बताया कि उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल रुपये के अवैध लेन-देन में हुआ है। कार्रवाई करने का भय दिखाते हुए जालसाजों ने कभी पुलिस तो कभी कस्टम अधिकारी बनकर बात की। उसके बाद एक ऐप को डाउनलोड करवाया गया। ऐप के माध्यम से वीडियो कॉल करने के बाद 48 घंटे तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट करके रखा। इस दौरान उसको काफी डराया। इतना ही नहीं मामले को रफा-दफा करने के लिए आरोपी ने उनसे रुपए भी ट्रांसफर कराए। आरोप है कि आरोपी ने 13 से 15 मई तक ...