कोटद्वार, अप्रैल 21 -- रिखणीखाल थाना पुलिस की ओर से थानाक्षेत्रांर्गत मैंदणीसारी गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम वासियों को साइबर अपराधों से बचाव पर जानकारी दी गई। इस दौरान अपर उप निरीक्षक कैलाश जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में महिला, पुरुष व युवा आसानी से साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों से अनजान व्यक्तियों से अपने बैंक खाते की जानकारी साझा न करने, मोबाइल पर आए अनजान लिंक पर क्लिक न करने और खुद भी सतर्क रहने का आह्वान किया। मौके पर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...