श्रावस्ती, सितम्बर 17 -- श्रावस्ती। साइबर अपराध व फ्रॉड के विरुद्ध व्यापक जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को थाना कोतवाली भिनगा साइबर सेल में नियुक्त उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव मय टीम के साथ एसबीआई शाखा भिनगा में नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारी व मौजूद लोगों को साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, ओटीपी, पासवर्ड व बैंकिंग जानकारी की गोपनीयता बनाए रखने, ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, लिंक एवं क्यूआर कोड स्कैम से बचाव के उपायों के साथ-साथ साइबर अपराध की स्थिति में हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करने के बारे में बताया। इसके साथ ही लोगों में डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजगता और जागरूकता का विकास हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...