बदायूं, मार्च 6 -- राजकीय महिला महाविद्यालय में साइबर क्राइम थाना की ओर से साइबर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए और उन्हें डिजिटल वारियर्स बनने के लिए प्रेरित किया गया। थाना साइबर क्राइम टीम ने विभिन्न साइबर धोखाधड़ी के तरीकों की जानकारी दी और सतर्क रहने की अपील की। साथ ही कॉलेज में साइबर क्लब स्थापित करने की पहल की गई। पुलिस ने आमजन से छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह स्वयं व अपने मिलने वालों को जागरूक करें कि अपने बैंकिंग विवरण किसी से साझा न करें और धोखाधड़ी की स्थिति में 1930 पर कॉल करें या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...