सहारनपुर, नवम्बर 12 -- एचआर इंटर कालेज केएनसीसी कैम्प की प्रशिक्षणार्थी छात्राओं व पीएमआरएल डिग्री कॉलेज की बालिकाओं के अलावा बाजार व नगर में विभन्न स्थानों पर महिलाओं व छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक किया। अधिकारियों के निर्देषानुसार महिला एसआई वर्षा कुशवाह कांस्टेबल प्रीति, राजरानी, बबीता तथा पीआरडी आदेशना व चालक नरेंद्र कुमार द्वारा साइबर अपराध सुरक्षा व मिशन शक्ति फेस 5.0 तहत महिलाओं को साइबर अपराध से जुड़ साईबर फ्राड एवं साईबर क्राईम के बारे मे जागरुक किया। सरकार द्वारा जारी कये गय हेल्पलाईन नंबर 1930 साइबर अपराध, 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर, 112 पुलिस इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर वितरित किए गए । उनकी समस्याएं पूछकर निस्तारण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...