अमरोहा, दिसम्बर 24 -- युवक को फोन कर साइबर ठग ने उसके बैंक खाते से दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए तीन लाख 62 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। क्षेत्र के गांव सुनगढ़ माफी निवासी हारून सैफी पुत्र यामीन के मुताबिक बीती 23 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को उनका परिचित बताते हुए बातचीत शुरू कर विश्वास में ले लिया। इसके बाद आरोपी ने उनके खाते में रुपये जमा करने का झांसा दिया। छह लाख रुपये ट्रांसफर करने का दावा करते हुए फर्जी मैसेज भी भेज दिया। इसके कुछ देर बाद जब पीड़ित ने अपना बैंक खाता चेक किया तो उनके खाते से दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए तीन लाख 62 हजार रुपये कट चुके थे। आरोप है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने मोबाइल के माध्यम से साइबर ठगी कर यह रकम हड़प ली। पी...