बगहा, जनवरी 22 -- बेतिया, हिसं। बानूछापर थाना के संतकबीर रोड निवासी विजय कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने 24 हजार 500 रुपये उड़ा लिए है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। बानूछापर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि संतकबीर रोड निवासी विजय कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है। छानबीन कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर में विजय ने बताया है कि 31 दिसंबर की रात्रि 10.05 बजे उनके बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से धोखे से 24 हजार 500 रुपये एमडी शकिल के खाते में स्थानांतरित कर दी गयी।जानकारी होने पर विजय ने टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। जिससे 20 हजार 124 रुपये को होल्ड कर दिया गया। यूनो एसबीआई के ऐप के यूजर व पासवर्ड बनाने के नाम पर सहयोग करने का झासा देकर उनसे ठगी की गयी है। जयराज सिंह नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर इस ठ...