रामगढ़, जून 19 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों ने एक महिला से ठगी कर ली है। साइबर अपराधियों ने फोन कर एलआईसी का बोनस राशि देने का झांसा देकर ऑन लाइन रुपए डेबिट करा लिया। इसे लेकर रांची रोड के प्रनीत टावर्स निवासी इंदू कुमारी ने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 14 जून को उनके पास फोन आया और बोला गया कि आपको एलआईसी बोनस राशि प्रदान किया जाएगा। इस बीच झांसे में लेकर उनके फोन पे के माध्यम से बैंक खाता से 59 हजार रुपए डेबिट कर लिया गया। इसके बाद बैंक को ट्रांजक्शन की जानकारी दी गई। उन्होंने पुलिस से मामले की कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...