बोकारो, अगस्त 12 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के होसिर निवासी मो अजहर का साड़म बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाता से यूपीआई के जरिए 80000 रुपये की निकासी साइबर अपराधियों ने कर लिया। गोमिया थाना में दर्ज सूचना के अनुसार भुक्तभोगी ने बतलाया कि 8, 9 एवं 10 अगस्त को क्रमश: 10, 20 व 50 हजार रुपए की निकासी कर ली गई है। गोमिया थाना ने आगे की कार्रवाई के लिए साइबर थाना बोकारो को सूचना प्रेषित कर दिया है। दूसरी तरफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने बैंक से ऑनलाइन निकासी को भारी असुरक्षित बतलाया है। कहा कि बैंक खाता से साइबर अपराधियों द्वारा पैसा निकासी की निरंतर हो रही घटनाओं के बावजूद भारतीय रिजर्व बैंक आमजनों को लूट से बचाने में विफल साबित हो रही है। कहा कि अपराधियों से पैसा रिकवर करने में यदि सर...