पटना, दिसम्बर 2 -- साइबर अपराधियों ने प्रमोद कुमार के खाते से यूपीआई के जरिए एक लाख पांच हजार रुपए की निकासी कर ली। बदमाशों ने पहले 20 नवंबर को प्रमोद के खाते से यूपीआई के जरिए पांच हजार रुपए निकाला और 24 नवंबर को दस बार में एक लाख रुपए निकाल लिये। पीड़ित गुरहट्टा, पटना सिटी का रहने वाला है। उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दी है। पीड़ित के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल किया। मेरा मोबाइल का नंबर भी कॉल फारवर्ड था। कैसे पैसा निकलते गया पता नहीं चल पाया। उनके फोन में तीन आरटीओ चालान के नाम से एप भी डाउनलोड था। उसके जरिए भी खाते से कुछ रुपए निकाले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...