लखनऊ, जुलाई 25 -- साइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम और अन्य के खिलाफ एक और मुकदमा गोमतीनगर थाने में दर्ज किया गया है। मुकदमा पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक दुर्गेश प्रताप सिंह ने दर्ज कराया है। राशिद नसीम ने दुर्गेश को भी प्लाट दिलाने के नाम पर उनसे 5.51 लाख रुपये ठग लिए और रजिस्ट्री नहीं की। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक दुर्गेश प्रताप सिंह तेलीबाग आम्रपाली विहार में रहते हैं। उन्होंने बताया कि मई 2014 में साइन सिटी हाउसिंग ग्रुप के एजेंट गौतम के माध्यम से निदेशक राशिद नसीम से मुलाकात विपुलखंड में हुई थी। राशिद नसीम ने बताया कि वह प्लाट दिलाने, रुपये दोगुना करने, हीरे के कारोबार समेत अन्य में निवेश का कारोबार विभिन्न प्रांतों और विदेशों में है। प्लाट के लिए बात की तो एक हजार स्क्वायर फीट का प्लाट 1.38 लाख रुपये देकर बुक...