झांसी, नवम्बर 13 -- साइड स्टोरी पलंग में पड़ा था पापा का शव, भैया घायल उन्नाव में दिन-दिहाड़े हुई वारदात से दहला इलाका झांसी, संवाददाता कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी में दिन-दहाड़े हुई घटना के बाद आसपास का इलाका दहल उठा। घर पर जब बेटी महक पहुंची तो पिता पलंग पर बेसुध पडे़ जबकि भाई घायल पड़ा था। यह मंजर देख बेटी चीखी तो घटना की जानकारी हो सकी। इसके बाद आसपास का इलाका दहल उठा। मृतक रमेश प्रजापति की बेटी महक व मां रानी गुरुवार को करीब 12.45 बजे अपने एक रिस्तेदारी शादी समारोह में शामिल होने गई थी। बताया, पापा रमेश व भैया हिमांशु प्रजापति अकेले थे। आरोप लगाया कि जीतू अपने कुछ साथियों के साथ आए। उन्होंने पापा के साथ मारपीट की। जिससे वह बेसुध हो गए और पलंग पर ही गिर पड़े। जबकि भैया बचाने आए तो उन्हें भी पीट दिया। जिससे वह...