सोनभद्र, जनवरी 25 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग के किरबिल स्थित विषधरवा में रविवार की शाम पिकअप और कार की टक्कर में दंपति सहित सगे भाई की मौत हो गई। संजय अपने सगे बड़े भाई व पत्नी के साथ राबर्ट्सगंज अपने बेटी के पुत्र (नाती) के जन्म दिन में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद खुशियां मातम में बदल गई। चेतवा निवासी संजय की बेटी के घर रॉबर्ट्सगंज में जन्मदिन पार्टी थी। वह अपने भाई अखिलेश व पत्नी हीरामनी के साथ खुशी के माहौल में जन्मदिन मनाने के लिए जा रहे थे। इसी बीच पिकअप से हुई टक्कर ने खुशी को गम के माहौल में बदल दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। पिकअप और कार की तेज रफ्तार दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। कार चालक प्रभु और पिकअप चालक मुस्लिम पुत्र इड़्दू, निवासी बडहोर थाना बभनी पिकअप में बैठा ...