चंदौली, मई 27 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा स्थित नरायनपुर पंप कैनाल में सोमवार को दोनों बहनों के डूबने की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया। रोते विलखते परिजनों के साथ ही मौके पर क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा लग गया। वहीं जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे। रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया। हालांकि दोनों बहनों को पानी में खोजने के लिए एसडीआरएफ की भी टीम लगी हुई है। देर शाम तक नहर में पानी का बहाव जस का तस बना हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 1800 क्यूसेक क्षमता वाली नरायनपुर पंप कैनाल से निकली गंगा नहर में काफी बहाव है। गांवों के आसपास से गुजरी नहर पर गांव के समीप कहीं भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। वहीं न तो कहीं सावधान का बोर्ड लगाया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रमेश जाय...