संभल, फरवरी 24 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव चाचूनागल में रविवार शाम खेत से आलू भरकर जा रही। कैंटर साइड लेते समय खेत में पलट गई। गनीमत रही। किसी को चोट नहीं लगी। थाना क्षेत्र के चाचूनागल से आलू भरकर गौहत की ओर जा रही है। आयसर कैंटर साइड लेते समय गेहूं की खड़ी फसल में पलट गई। जिसमें चालक परिचालक ने जान बचाई। वहीं गाड़ी चालक मौके से भाग गया। मौजूद लोगों ने बताया कि केंटर चालक ने साइड लेते समय गाड़ी को सड़क से ज्यादा नीचे उतर दिया। जिसके बाद पलट गई। गनीमत रही किसी के चोट नहीं आई ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...