शामली, फरवरी 25 -- साइड न देने को लेकर दो कार चालकों में विवाद हो गया। आरोप है कि कार चालक ने पीड़ित को रास्ते में रोक कर गाली गलौज व मारपीट की। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर निवासी युनुस पुत्र रिफाकत ने थाने मे तहरीर दी कि पीड़ित गत 25 फरवरी को लगभग 11:30 सुबह अपने ग्राहक की स्विफ्ट कार का सामान लेने जा रहा था। जैसे ही पीड़ित चरथावल रोड से उतर कर भैसानी रोड पर पंहुचा तो अचानक सालीक पुत्र जाहिद निवासी नाथू पट्टी व 3 अज्ञात व्यक्तियो ने पीड़ित को कार के आगे अपनी नीले रंग की कार अडा कर रोक दिया। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित के साठ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी व पीड़ित के कपडे फाड दिये। थाना भवन थाने पहुंचे पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की जांच में जुटी है...