अलीगढ़, नवम्बर 20 -- पिसावा। क्षेत्र के गांव भूरगढ़ी के समीप दो कार चालकों में साइड लेने को लेकर कहा सुनी हो गई। जिस पर एक कार चालक ने बदतमीजी करते हुए पीड़ित की कार पर पिस्टल से फायर कर दिया। पीड़ित कार वाले फायरिंग में बाल बाल बचे और थाने आकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर थाना क्षेत्र के गांव हिमांयूपुर उर्फ औरंगाबाद का मदन शर्मा मंगलवार की रात करीब नौ बजे कार से किसी प्रोग्राम में जा रहा था। भूरगढ़ी नहर के पुल के समीप एक अन्य कार चालक से गाड़ी निकालने को लेकर कहा सुनी हो गई। पीड़ित कार चालक कार से बाहर आ गया। आरोपी कार चालक द्वारा बदतमीजी करते हुए पिस्टल दिखाई गई और जान से मारने की नीयत से कार पर फायर कर दिया। जिसमें पीड़ित पक्ष बाल बाल बचा और गाड़ी में गोली लगने से गाड़ी के पीछे का शीशा टूट गया। ...