अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- इगलास, संवाददाता। शुक्रवार को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस को साइड देने के दौरान सड़क किनारे के ऊंच-नीच होने के कारण गांव माल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया, जबकि ट्रक पलटने से अलीगढ़ मथुरा मार्ग पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बताया गया है कि ट्रक मथुरा से अलीगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रही रोडवेज बस और सामने से आ रहे अन्य वाहनों को बचाने के प्रयास में ट्रक चालक संतुलन खो बैठा और ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। इस दौरान लगे जाम के कारण राहगीरों को भरी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...