महाराजगंज, जनवरी 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने परतावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनकटिया में चल रहे वीबी-जी राम जी कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने साइट पर ही मस्टररोल लेकर उसमें दर्ज मजदूरों का एक-एक करके हाजिरी लिया। मस्टररोल से नाम का मिलान किया। डीसी मनरेगा व एपीओ को निर्देश दिया कि मस्टररोल में केवल उन्हीं मजदूरों के नाम होने चाहिए जो वास्तव में कार्यस्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने पूरे ब्लॉक में पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन हाजिरी सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिया। परतावल क्षेत्र के बनकटिया गांव में वीबी-जी राम जी योजना से गुदरी के खेत से परतावल सिवान तक मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर मौजूद मस्टररोल की जांच की। उस समय कुल 7 मस्टरोल पर 24 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज...