बदायूं, जुलाई 12 -- महावा नदी के बड़ेरिया घाट पर पुल निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। कार्यदायी संस्था ने पुल निर्माण कराने के लिए अपना साइट ऑफिस बनाकर तैयार कर लिया है और पुल बनाने को मशीनें भी पहुंच गयी हैं। सबसे पहले पुल की फाउडेंशन बनायी जाएगी। इसके बाद आगे के लिए काम बढ़ाया जाएगा। सहसवान तहसील क्षेत्र में महावा नदी के बड़ेरिया घाट पर पुल निर्माण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मार्च में मिल गयी थी। इसके बाद से पुल निर्माण की प्रकिया जारी है। सेतु निगम के अफसर टेंडर प्रकिया पूरी करा चुके हैं। कार्यदायी संस्था ने पुल निर्माण स्थल के करीब सबसे पहले अपना साइट ऑफिस तैयार किया है। यहां पर वर्कर रुककर काम करेंगे। इधर अधिग्रहण प्रकिया भी अंतिम चरण में हैं। पुल एवं एप्रोच बनाने के लिए तीन गांवों के किसानों की डेढ़ हेक्टेयर भूमि भूमि अधिग्रहण...