नई दिल्ली, मार्च 30 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राजधानी में 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल में साइक्लिंग कर लोगों को स्वस्थ जीवन का संदेश दिया गया। इसमें अरुणा अवार्डी बॉक्सर सोनिया लाथर, एशियन अंडर-22 चैंपियनशिप 2024 की स्वर्ण पदक विजेता प्राची धनखड़ और भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा इस आयोजन का हिस्सा बनीं। दीप्ति शर्मा ने वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में भाग लेते हुए साइक्लिंग को फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के लिए अहम बताया। सोनिया लाथर ने कहा कि फिटनेस हर उम्र के लोगों के लिए जरूरी है और इस इवेंट में 6 साल के बच्चों से लेकर 70 साल तक के लोग साइकिलिंग करते दिखे जो बेहद प्रेरणादायक है। 'पुश-अप मैन ऑफ इंडिया रोहताश चौधरी ने भी अपनी मौजूदगी से लोगों को प्रेरित किया। इस आयोजन में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, मॉडर्न स्कूल बाराखंबा, आर्मी पब्लिक ...