मेरठ, अगस्त 9 -- सिविल लाइन इलाके के पांडवनगर में हॉस्टल में रहने वाली साइकोलॉजी की छात्रा ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा मूलरूप से बड़ौत की रहने वाली थी और इसी हॉस्टल में किराये पर तीन साल से रह रही थी। सूचना पर पुलिस पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच के दौरान कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें तारिक और उसके परिजनों को सुसाइड के लिए जिम्मेदार बताया है। पुलिस मानकर चल रही है कि तारिक नामक युवक से छात्रा का प्रेम प्रसंग था और उसी से विवाद में आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। बड़ौत के पठानकोट मोहल्ला निवासी नौशाद की 28 वर्षीय बेटी नईमा मेरठ में चौधरी चरण सिंह विवि में एमए साइकोलॉजी की छात्रा थी। पढ़ाई के बाद नईमा ने काउंसिलिंग शुरू कर दी थी। नईमा पांडवनगर में सतीश कुमार के सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल ...