औरंगाबाद, मार्च 3 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के परता स्कूल के समीप पक्की सड़क से दो साइकिल पर ले जाए जा रहे कुल 160 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि इस क्रम में दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रावल बिगहा निवासी प्रेम कुमार तथा कुंडा निवासी बिगन ठाकुर के नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में बिहार प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार दोनों कारोबारी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...